Posts

Showing posts from August, 2021

Neeraj chopra's kundli analysis

Image
 *नीरज चोपड़ा को उच्च के मंगल ने दिलवाया स्वर्ण पदक - सुमन्त शर्मा* मनुष्य का शिक्षा के बाद करियर ही जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष होता है। जहाँ अधिकांश लोग तकनीकी क्षेत्र (इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक आदि), मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिजनेस आदि में करियर बनाने के इच्छुक होते है। वहीँ कुछ लोगों को बचपन से ही खेलों में रुचि होती है। और अपनी खेलने की प्रतिभा को ही वो अपना करियर बना लेते हैं। अगर ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो यदि व्यक्ति में किसी विशेष प्रतिभा का उदय होता है तो इसमें उसकी जन्मकुंडली में बने ग्रह योगों की ही भूमिका होती है। यह कहना है "नक्षत्र ज्योतिष शोध केंद्र" के संचालक "प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सुमन्त शर्मा" जी का, उन्होंने बताया अगर हम खेलों को करियर बनाने के बारे में सोचें तो हमे जातक की कुंडली में मंगल की पोजीशन को देखना होगा, क्योंकि विशेष रूप से तो मंगल" को ही खेलों या स्पोर्ट्स का कारक माना गया है। क्योंको खेलों में सफलता के लिए व्यक्ति का शारीरिक गठन, मांसपेशियां, फिटनेस और कार्य और पुरुषार्थ-क्षमता बहुत अच्छी होनी चाहिए। इसके इलावा हिम्मत, श...